How To Download Whatsapp on PC, Android Smartphone and iPhone
दोस्तों आज हम बात करेंगे Whatsapp Messaging App के बारे में, दुनिया भर में Whatsapp के करोड़ों यूजर्स है, और सिर्फ भारत में फिलहाल करीब करीब 1.5 मिलियन से ज्यादा Active यूजर्स हैं। और Whatsapp दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला App है, और तो और यह बिल्कुल फ्री है।इसमें आप एक दूसरे को मैसेज भेज सकते हो, फोटो भेज सकते हो, विडिओ, Voice Notes, Documents इतना सब भेज सकते हो, और VolP-based ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हो, जिसपर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता। हाल ही में Whatsapp ने और नए फीचर Add किए हैं जैसे Whatsapp Stories, Payments etc.
अगर आप अभी तक Whatsapp यूज़ नहीं कर रहे तो यूज करना शुरू कर लीजिए, और नए हो हम आपको बताते हैं कि Whatsapp को अपने Device में कैसे Download करना है।
iPhone के लिए (iOS)
1. “App Store” को अपने फोन में ओपन करिए।
2. Search आइकॉन पर क्लिक करिए और “Whatsapp” Search करिए
3. “Get” बटन पर क्लिक करिए जिससे यह Install होगा।
4. अब आप इसमें अपना Apple ID Password डालिए जिससे Install पूरा हो जाएगा।
2. Search आइकॉन पर क्लिक करिए और “Whatsapp” Search करिए
3. “Get” बटन पर क्लिक करिए जिससे यह Install होगा।
4. अब आप इसमें अपना Apple ID Password डालिए जिससे Install पूरा हो जाएगा।
Android के लिए
1. Google Play Store ओपन करिए और “Whatsapp” Search करिए।
2. Install पर क्लिक करिए।
3. जब आपको यह कुछ Permission मांगेगा तब “Accept” पर क्लिक करिए।
4. यह App Download होकर Automatically Install हो जाएगा।
2. Install पर क्लिक करिए।
3. जब आपको यह कुछ Permission मांगेगा तब “Accept” पर क्लिक करिए।
4. यह App Download होकर Automatically Install हो जाएगा।
Mac Operating System के लिए
1. “App Store” को अपने लैपटॉप में ओपन करिए।
2. अब “Whatsapp”Search करिए और “Get” ऑप्शन पर क्लिक करिए।
3. अब अपना “Apple ID” Password डालिए।
4. अब App ओपन करके QR CODE को अपने स्मार्टफोन से Scan करिए।
2. अब “Whatsapp”Search करिए और “Get” ऑप्शन पर क्लिक करिए।
3. अब अपना “Apple ID” Password डालिए।
4. अब App ओपन करके QR CODE को अपने स्मार्टफोन से Scan करिए।
Windows यूजर्स लिए
1. Windows Store या Whatsapp की Official वेबसाइट से Whatsapp Web Download करिए
2. अब इसे Install करिए।
3. अब Whatsapp ओपन करके QR CODE Scan करिए।
ऐसा करने से आप कंप्यूटर से भी Whatsapp कर पाएंगे।
2. अब इसे Install करिए।
3. अब Whatsapp ओपन करके QR CODE Scan करिए।
ऐसा करने से आप कंप्यूटर से भी Whatsapp कर पाएंगे।
तो दोस्तों अंत में इतना ही कहूंगा कि दुनिया के पीछे मत चलो दुनिया के साथ साथ चलो यानी Whatsapp के साथ सभी लोगों से जुड़े रहो। और अपने कई मुश्किल कामों को आसान बनाओ, और गर्लफ्रेंड से बाते करो या चैट में पप्पियां झप्पियां दो उससे हमें क्या ? हैं भाई डिजिटल जमाना है तो बस जमाने के साथ चलो इतना ही कहूंगा। लेकिन खुशी के मारे इधर का मैसेज उधर, या वैसी वाली फोटो किसी और को मत भेज देना वरना धप्पा हो जाएगा।
बोलो जय माता दी।
तो मेरे प्यारों आशा करता हूं कि आपको काफी जानकारी मिली होगी, पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें!
Post a Comment